- भिलाई /छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य अलंकरण सम्मान के तहत छत्तीसगढ़ी लोक संगीत हेतु दिया जाने वाला “खुमान साव” सम्मान भिलाई के मरोदा सेक्टर निवासी दुष्यंत कुमार हरमुख को दिए जाने पर मरोदा के पार्षद एवं नगर पालिका निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर ने हर्ष व्यक्त किया है एवं समस्त शहर वासियों की ओर से दुष्यंत हरमुख जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है, दुष्यंत हरमुख प्रसिद्ध लोक रंग कर्मी है, लोक वाद्य बांसुरी पर उनकी विशेष उत्कृष्टा रही है, हरमुख प्रसिद्ध लोकनाट्य संस्था ‘रंग झरोखा ‘ के भी संस्थापक है,लोक कला के क्षेत्र में हरमुख का योगदान सराहनीय रहा है जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने उन्हें छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए “खुमान साव” सम्मान देने का निर्णय लिया है, जो कि 6 नवंबर को उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड के हाथों प्रदान किया जाएगा! बधाई देने वाले प्रमुख लोगों में समीर साहू,जानकी रमैया,प्रवीन चोपड़ा, बबीता चौधरी,मनहरण लाल वर्मा,अमित सिंह,अजय मिश्रा मिर्जा सरताज बाग, कुतुब खान,युवराज यादव, सुजीत कन्नौज ,नदीम सिद्दीकी,हीरेंद्र वर्मा, कैलाश साहू सोमनाथ यादव ने बधाई दी है