भिलाई/ प्रदेश ओलंपिक संघ से एफिलिएटेड डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स संघ दुर्ग का एक निजी होटल में चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें सभी सदस्यों ने अध्यक्ष के रूप में विधायक रिकेश सेन को एसोसिएशन की कमान सौंपी, डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुर्ग की नई कार्यकारिणी में विधायक रिकेश सेन अध्यक्ष, आर सुनील कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महामंत्री विश्वदीप नायर को उपाध्यक्ष एवं दामोदरन उपाध्यक्ष, जी रवि राजा सचिव, विद्या सिंह सहसचिव, श्रीमती सुषमा नारायण कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य किशन कुमार साहू बनाए गए हैं।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन से बालकदास, विनोद नायर, उमेश निर्मलकर, कु. पायल, निरूपम तालुकदार मौजूद रहे। विधायक रिकेश सेन और विशाल नायर ने कहा की खिलाड़ियों को सभी सुविधा मिले यही उनका प्रयास होगा, वही इस जिम्मेदारी मिलने पर
हिमालय नायक (भाजयुमो )
तुषार देवांगन (भाजयुमो )
अंजनपाल सिंह (महामंत्री पूरब मण्डल )
मनोज मेश्राम (मण्डल अध्यक्ष पूरब मण्डल )
अनिल नायक (महामंत्री पश्चिम मण्डल )
जानेश जयसिंह (जिला सोशल मीडिया भाजयुमो ने बधाई दी
Home छत्तीसगढ़ डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुर्ग के अध्यक्ष विधायक रिकेश सेन और उपाध्यक्ष...