भिलाई /रायपुर में आयोजित सीबीएसई स्केटिंग प्रतियोगिता में भिलाई के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए फिर से 14 पदक अपने नाम किए |
क्लब इनफिनिटी के कोच अजित बरार ने बताया कि 13 से 16 सितंबर को रायपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल में सीबीआई फार ईस्ट जोन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 11 राज्य के 900 प्रतियोगियों ने भाग लिया |
इस प्रतियोगिता में क्लब इनफिनिटी भिलाई के अगस्त्य खूँटेल (7-9 वर्ष) आयु वर्ग के क्वाड कैटेगरी में 2 स्वर्ण पदक ,पुलकित वर्मा (7-9 वर्ष) आयु वर्ग इनलाइन कैटेगरी में 2 स्वर्ण पदक, ऐरिक सिंह (7-9 वर्ष) क्वाड कैटेगरी में 1 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक, समृद्धि शर्मा (14-17 वर्ष) क्वाड कैटेगरी में 1 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक, पूर्वा ठाकुर (14-17 वर्ष) क्वाड कैटेगरी में 1 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक ,आयुष वर्मा (11-14 वर्ष) क्वाड कैटेगरी में 1 रजत पदक, खुशी चनपूरीया (9-11 वर्ष) क्वाड कैटेगरी में 1 रजत पदक, स्वाति त्रिपाठी (7-9 वर्ष) आयु वर्ग में 2 कांस्य पदक अपने नाम किए, सभी प्रतियोगियों ने 14 पदक जीत कर एक बार फिर भिलाई शहर को गौरवान्वित किया |
क्लब इनफिनिटी के कोच अजित बरार ने सभी पालकों और खिलाड़ियों को उनकी कड़ी मेहनत और निरंतर प्रदर्शन को दोहराते रहने की प्रशंसा की एवं सभी खिलाड़ियों को सीबीएसई नैशनल के लिए क्वालिफाई करने की बधाई दी |