Home छत्तीसगढ़ सत्याग्रही मुकेश तिवारी के नेतृत्व मे टोल प्लाजा हटाए जाने हेतु शांति...

सत्याग्रही मुकेश तिवारी के नेतृत्व मे टोल प्लाजा हटाए जाने हेतु शांति मार्च का किया गया सफल आयोजन

21
0

कुम्हारी । विगत 11 सितंबर से समाजसेवी मुकेश तिवारी ने कुम्हारी टोल प्लाजा द्वारा वसूले जा रहे टैक्स के विरोध में सत्याग्रह आंदोलन प्रारंभ किया था इस क्रम में प्रशासकीय अधिकारियों ने संज्ञान लेकर टोल प्लाजा के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया है, किंतु त्वरित किसी भी प्रकार की कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई, न ही कोई परिणाम मिला । इन्हीं सब बातों को लेकर सत्याग्रही मुकेश तिवारी ने शांति मार्च करने का निर्णय लिया, जिसे नगर के व्यापारी संघ, आम जन ही नहीं वरन दुर्ग जिले के नागरिकों ने भी अपना समर्थन प्रदान कर प्रातः 9:30 बजे शांति मार्च में निकले, यह शांति मार्च टोल प्लाजा से चलकर कैवल्यधाम चौक कांजी हाउस तक पहुंची और पुनः सत्याग्रह स्थ ल पर लौटकर आए मुख्य रूप से इस रैली में दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल रायपुर टाटीबंध से ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष बलविंदर सिंह पन्नू सम्मिलित हुए शांतिपूर्ण मार्च पूर्ण कर धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए बलविंदर सिंह पन्नू ने इस जनहित कार्य को आरंभ करने के लिए तैयार मुकेश तिवारी को साधुवाद देते हुए कहा कि हम समस्त ट्रांसपोर्टर इस आंदोलन का हृदय से खुलकर समर्थन करते हैं जब भी जैसी आवश्यकता हो प्रदेश के हम समस्त साथी आपके साथ हैं शांति मार्च की रूपरेखा तय कर्ता संजीव मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक व्यक्ति अथवा राजनीतिक स्वार्थ हित साधने की नहीं वरन आमजन के कष्टों को दूर करने हेतु पवित्र उद्देश्य से युक्त आंदोलन है, हमें इस टूल को पूर्ण रूप से समाप्त कर जनधन की सुरक्षा करना है, अभी यदि ऐसा नहीं हुआ तो यह भविष्य में भी नहीं होगा ऐसा निश्चित है । उन्होंने कहा कि यह क्रम चलता रहेगा आगामी 15 सितंबर को और भी भव्य रूप में शांति मार्च का प्रदर्शन राष्ट्रीय राजमार्ग में वृहद रूप से किया जाएगा । संबोधन के इस क्रम में ज्ञानचंद  ने भी संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री द्वारा पूर्व में टोल प्लाजा से संबंधित की गई घोषणाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि परिणाम शून्य ही है इसलिए यह एक सार्थक पाल है जिसे आम जनों को लाभ मिलेगा सत्याग्रह करता मुकेश तिवारी ने आए हुए समस्त साथियों का अभिवादन किया, धन्यवाद ज्ञापित किया और आभार प्रकट किया साथ ही उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि साथियों जिस प्रकार से हम पवित्र उद्देश्य को लेकर यह आंदोलन चला रहे हैं निश्चित ही इसमें हमारी जीत होगी । इन्हीं शुभकामनाओं के साथ उन्होंने मौन व्रत धारण करने की भी घोषणा की । कार्यक्रम का संचालन व्यापारी संघ कुम्हारी चेंबर ऑफ कॉमर्स उपाध्यक्ष ऊर्जावान युवा अनुराग गुप्ता ने अत्यंत ओजस्वी और प्रभावशाली ढंग से करते हुए उपस्थित साथियों को उमंग और उत्साह से आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया तथा विशेष आग्रह करते हुए आगाह भी किया कि यह जनहित कार्य अत्यंत ही सादगी और शांतिपूर्ण ढंग से करते हुए लक्ष्य सिद्ध करना ही एकमात्र उद्देश्य है ।

2:30 बजे दोपहर अनुविभागीय दंडाधिकारी भिलाई 3 पवन सिंह ठाकुर तथा थाना प्रभारी कुम्हारी जे आर कुर्रे द्वारा सदल बल मौन व्रत धारी सत्याग्रही मुकेश तिवारी को सत्याग्रह स्थल से चिकित्सा कराए जाने हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया।