Home राजनीति अमेरिका में रोजगार समस्या का जिक्र करना राहुल का गैरजिम्मेदाराना बयान: बीजेपी

अमेरिका में रोजगार समस्या का जिक्र करना राहुल का गैरजिम्मेदाराना बयान: बीजेपी

11
0

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौर पर हैं वह वहां प्रवासी भारतीय से कई मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं। वहीं टेक्सास में राहुल गांधी के दिए बयान पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने चीन का जिक्र करके देश को बता दिया है कि उन्हें चीन से कितनी मोहब्बत है, जबकि पूरा देश चीनी सामान का बहिष्कार कर रहा है। राहुल गांधी ने भारत में रोजगार की समस्या का जिक्र करना दिखाता है कि वह भारत के बारे में क्या सोचते हैं।

पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद आज लाखों रोजगार पैदा हो रहे हैं, लेकिन आज रोजगार की समस्या है तो इसका कारण है कांग्रेस अपने लंबे समय के शासन में ऐसी व्यवस्था नहीं कर पाई जितनी जनसंख्या बढ़े उसी अनुपात में रोजगार पैदा हो। इसके बावजूद पीएम मोदी ने दस साल में रोजगार के नए आयाम स्थापित किए हैं, जहां उन्होंने विश्वकर्मा योजना, स्वनिधि योजना आदि के जरिए रोजगार सृजन का बेहतरीन काम किया है। राहुल गांधी को समझना चाहिए कि वह क्या, कब और कहां कह रहे हैं। अगर विपक्ष के नेता इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान देंगे तो जनता इसका जवाब देगी।