Home राजनीति जेपी नड्डा और अमित शाह ने हरियाणा के उम्मीदवारों की लिस्ट को...

जेपी नड्डा और अमित शाह ने हरियाणा के उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर की बैठक

10
0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 29 अगस्त को हुई पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा के 50 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि हरियाणा की तेजी से बदलती राजनीतिक परिस्थितियों और पार्टी में लगातार हो रही जॉइनिंग के कारण पार्टी को इनमें से भी कई सीटों पर पुनर्विचार करना पड़ रहा है। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन जारी है। सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी नेताओं संग बैठक कर उम्मीदवारों के नामों पर गहन चर्चा की।

पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के समापन के बाद केंद्रीय कार्यालय विस्तार में हुई बैठक में हरियाणा के प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, हरियाणा के प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा से सांसद राव इंद्रजीत सिंह,सतीश पुनिया और सुरेंद्र नागर सहित कई अन्य अहम नेता मौजूद रहे। पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट के हिसाब से सोमवार की इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कब जारी करेगी, इसे लेकर तस्वीर अभी तक साफ नहीं है। आपको बता दें कि, हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होना है और राज्य में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। हरियाण के साथ-साथ जम्मू कश्मीर में भी 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।