Home छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ ने कोविड केयर सेंटर कसडोल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और...

संयुक्त शिक्षक संघ ने कोविड केयर सेंटर कसडोल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और गीजर मशीन प्रदान किया

557
0

संयुक्त शिक्षक संघ ने कोविड केयर सेंटर कसडोल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और गीजर मशीन प्रदान किया
(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार/कसडोल। जिलेभर सहित विकासखंड कसडोल में कोरोना की बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर कई समाजसेवियों ने मरीजों के सुविधानुसार कई तरह की मशीन दान दिया है, जिससे कोविड में मौजूद मरीजों को इसका फायदा मिल रहा है, इसी तरह मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल द्वारा कोविड केयर सेंटर कसडोल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और गीजर मशीन प्रदान किया गया। आपको बता दे कि पूर्व में यहाँ सभापति नवीन मिश्रा और शिवरीनारायण के एक समाजसेवियों द्वारा ऑक्सिजन कॉन्ट्रेक्टर मशीन दिया जा चुका है, जिससे अब कोविड केयर सेंटर कसडोल में 3 ऑक्सिजन कॉन्ट्रेटर मशीन मौजूद है, जिससे अब यहाँ कोविड के मरीजों को आपातकाल ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था मिल सकेगी। आपको बता दे कि यह मशीन ऑटोमैटिक हवा से ही 5 मिनट में ऑक्सिजन बना लेता है, जिसके कारण इसे एक जगह से दूसरे जगह आसानी पूर्वक ले जाया जा सकता है। गौरतलब है कि कोविड केयर कसडोल में कई समाजसेवियों द्वारा कोविड के मरीजों के सुविधानुसार कई मशीनें दान की है। जिससे कोविड केयर सेंटर कसडोल में भर्ती मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी में इस तरह के दान निश्चित ही सराहनीय है, इस दौरान बीएमओ डॉ सी एस पैकरा, बीईओ के.के.गुप्ता, एबीईओ आर.एस. चौहान, संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल के अध्यक्ष नन्दलाल देवांगन, सचिव रोहित कुमार पटेल, उपाध्यक्ष जगत राम खड़िया, कोषाध्यक्ष- जगदीश प्रसाद पटेल, सहसचिव- रोहित पटेल, ब्लॉक महामंत्री ललित साहू, ब्लॉक संयोजक दुर्गा देवांगन, दामोदर पटेल, आलोक दीक्षित सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहें।