कोलकाता की घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ के डॉक्टर भी काम से दूर रहे। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में डॉक्टरों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। प्रबंधन की ओर से भी इस घटना पर दुख और चिंता जाहिर की गई। अंबेडकर अस्पताल में टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले डीन समेत सभी सीनियर डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला।
जूनियर डाक्टरों ने नारे लिखकर प्रदर्शन किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले सरकारी और सभी निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ ने अपने अपने स्तर पर प्रदर्शन किया। मंदिर हसौद स्थित रिम्स मेडिकल कॉलेज में ओपीडी बंद रही। गर्वमेंट आयुर्वेदिक कॉलेज ने भी हड़ताल रही। कुछ डाक्टरों ने घरों के बाहर नाम पटि्टका के पास विरोध का पोस्टर लगाया।