छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस के दिन कुछ लोगों ने मरीजों और परिजनों को मुर्गा-भात बांट दिया। जिला अस्पताल के सामने गुरुकुल मैदान में आजादी का पर्व मनाया जा रहा था
उसी दौरान जिला अस्पताल में कुछ अज्ञात लोग खाने पीने का सामान बांटने गाड़ी में पहुंचे थे। CMHO के मुताबिक किसी भी भोज्य पदार्थ को अस्पताल में बिना अनुमति बांटना नियम के खिलाफ है।
बताया जा रहा है कि, खाना बांटने के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया और इसका विरोध किया। साथ ही इसका वीडियो भी बना लिया। जब लोगों ने उनसे पूछताछ की तो खाना बांटने आए लोग वहां से चले गए। अब इसकी शिकायत थाने में भी की गई है।
अस्पताल पहुंचे बजरंग दल के लोग
चिकन बांटने का विरोध बजरंग दल समेत दूसरे हिंदू संगठन ने भी जताया है। सावन के महीने और स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी अस्पताल में नॉन वेज बांटने की जानकारी मिलने पर कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। संगठनों ने CMHO के सामने नाराजगी व्यक्त करते हुए आपत्ति दर्ज कराई।