Home छत्तीसगढ़ स्कूल गुरुनानक इंगलिश सीनियर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 6मे इंद्रजीत सिंह ने किया...

स्कूल गुरुनानक इंगलिश सीनियर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 6मे इंद्रजीत सिंह ने किया धवजारोहन, जिस स्कूल मे पढ़ाई की आज वही बने अतिथि

20
0

भिलाई /हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक इंद्रजीत छोटू ने कहा की आज का दिन उनके लिए खास और गर्व का क्षण था, उन्होंने कहा की वास्तव में एक विशेष अनुभव है। जिस स्कूल से मैंने बचपन से शिक्षा ग्रहण की उसी अपने स्कूल गुरुनानक इंगलिश सीनियर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 6, भिलाई, में मुझे मुख्यातिथि के रूप में ध्वजारोहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ , स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमेन  तारा सिंह , अध्यक्ष  कुलवंत सिंह ,उपाध्यक्ष  गुरदेव सिंह,उपाध्यक्ष  मंजीत सिंह   जी एस फ्लोरा मंजीत सिंह,  बलदेव सिंह  पी पी एस आलुवालिया बलजीत सिंह  जसबीर सिंह , एवं  गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे के सचिव  हरमीत सिंह,  बलदेव सिंह  अमरदीप सिंह  मनजिंदर सिंह एवं सम्मानीय समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का इस सम्मान के लिए सादर आभार एवं धन्यवाद ।

इसी कड़ी में  बीरा सिंह मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल ,फल मंडी ,पावर हॉउस भिलाई, भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रंस्पोर्टर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय खुर्सीपार,एवं हैवी ट्रंस्पोर्ट कंपनी, ट्रांसपोर्ट नगर, हथखोज भिलाई में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में ध्वजारोहण किया।
आज के ध्वजारोहण कार्यक्रम में विशेष रूप से भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रंस्पोर्टर्स एसोसिएशन के संरक्षक गनी खान , प्रभु नाथ मिश्रा ,महेंद्र सिंग (पप्पी )  ,गोपाल खंडेलवाल  , सुधीर सिंह  , अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग ( छोटू )  , कार्यकारणी अध्य्क्ष अनिल चौधरी  महासचिव मलकित सिंह लल्लू  ,कोषाध्य्क्ष जोगा राव , दिलिप खटवानी , बलविंदर सिंग  , सुनील चौधरी जी , शाहनवाज़ कुरैशी  , लाला यादव  वाजिद अली  , धनंजय सिंह  ,वाजिद अंसारी ,  जगजीत सिंह  , सुनील यादव  , लाला भैया, श्जदीप नामदेव ,  कृष्णा कुमार  पंकज शर्मा,  उपेंद्र यादव, सोमेश्वर  ,गिरीश खंडेलवाल  , संजय तिलांथे ,  शिव पूजन  , धीरमण  अमित सिंग  , अभिषेक जैन  , सुधीर सोनू  , रमन राव  , आनंद सिंग  , गुरमीत सिंग  एवं एसोसिएशन के सदस्य एवं पदाधिकारी सम्मिलित हुए ।