Home अन्य मस्तूरी ब्लाक के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में कुएं की सफाई करने उतरे...

मस्तूरी ब्लाक के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में कुएं की सफाई करने उतरे युवक की कुएं से निकलने वाली गैस रिसाव की चपेट में आने से मौके पर ही मौत

8
0

मस्तूरी ब्लाक के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में कुएं की सफाई करने उतरे युवक की कुएं से निकलने वाली गैस रिसाव की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मौके पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी मुताबिक पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिस्दा पानी टंकी के पास में रहने वाले केशव प्रसाद पटेल पिता राजकुमार पटेल उम्र 22 वर्ष अपने घर के आंगन में स्थित लगभग 40 फिट गहरी कुआं से बदबू आने पर सफाई करने मंगलवार सुबह 10 बजे के आसपास 40 फिट गहर कुआं में उतरा था जो कुआं के अंदर मरे हुए मेढको को बारी बारी बाहर निकाल रहा था तभी अचानक से केशव कुआं के अंदर से लापता हो गया घर के बाकी सभी सदस्य खेत रोपाई में गए हुए थे घर में सिर्फ एक महिला केशव की भाभी थी जिन्होंने काफी देर तक केशव के कुआं से बाहर नहीं नकलने पर मौके पर जाकर देखी तो केशव कुएं की पानी में पूरी तरह डूब चुका था।

जिसकी किसी अनहोनी की आशंका में खेत गए परिजनों को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद घर पहुंचे परिजनों को कुआं के पास गैस रिसाव की बदबू आने पर इसकी सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पचपेड़ी पुलिस ने बिलासपुर स्थित एसडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी सूचना के बाद दोपहर 2,30 बजे के आसपास पहुंची टीम ने कुआं का अवलोकन कर गैस रिसाव से बचाव किट लगाकर कुआं में काटा लगाकर केशव की खोजबीन की गई काफी मशक्कत के बाद केशव की लाश बरामद की गई।

जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु मरच्यूरी भेज दिया गया है मंगलवार शाम होने के कारण पोस्टमार्टम नही हो पाया जिसकी बुधवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौपा जायेगा वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी फिलहाल पचपेड़ी पुलिस आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।