छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मेडिकल कॉलेज की लापरवाही से एक युवती के हाथ काटने तक नौबत आ गई है। युवती की मां ने मेडिकल काॅलेज अस्पताल के खिलाफ SP को एक आवेदन दिया है। जिसमें उसने बताया कि बेटी मुस्कान रात्रे (19) को गलत इंजेक्शन लगाने के कारण हाथ में इंफेक्शन हो गया है।
मेडिकल काॅलेज में जब इलाज संभव नहीं हो सका, तो 6 अगस्त को उसे रायपुर ग्लोबल स्टार हाॅस्पिटल रायपुर लेकर गए। वहां भी बढ़े हुए इंफेक्शन के कारण इलाज नहीं हो पाने की बात कही गई।जिसके बाद युवती को रायगढ़ ले आए और अपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब इंफेक्शन के कारण बेटी का हाथ काटने की बात कही जा रही है।
उल्टी-दस्त के कारण भर्ती हुई
रायगढ़ के मिट्ठुमुड़ा में रहने वाली गंगा बाई रात्रे ने अपने आवेदन में बताया कि मुस्कान को 4 अगस्त को उल्टी दस्त होने के कारण इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले जाया गया था। जहां एक महिला डाॅक्टर ने स्टाफ नर्स के माध्यम से युवती के हाथ में इंजेक्शन लगाया।
हाथ काम करना बंद कर दिया
इंजेक्शन लगाने के बाद मुस्कान के हाथ ने काम करना बंद कर दिया और धीरे-धीरे हाथ काला होने लगा। जिसकी भी जानकारी गंगा ने महिला डाॅक्टर को दी। इसके बाद उसे युवती को रायपुर इलाज के लिए ले जाने की बात कही गई।