Home अन्य हरेली त्योहार पर ​बिलासपुर में दो हत्याएं हो गईं

हरेली त्योहार पर ​बिलासपुर में दो हत्याएं हो गईं

9
0

हरेली त्योहार पर ​बिलासपुर में दो हत्याएं हो गईं। रविवार शाम सरकंडा क्षेत्र में चार नशेड़ियों ने दो युवकों को घेरकर सरेआम चाकू से हमला कर दिया। इसमें एक युवक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती है। वहीं दूसरे मामले में तीन चचेरे भाईयों ने आपसी विवाद के चलते युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनों मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने युवकों पर चाकू से हमला करने वाले चारों आरोपियों को पकड़ लिया है। इसमें तीन नाबालिग हैं, जो शराब और दूसरी किस्म का सूखा नशा करते हैं। इस घटना में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। त्योहार के दौरान पुलिस की टीम गश्त करने नहीं निकली। इससे पहले भी सरकंडा थाने के सामने एक हत्या हो चुकी है। रविवार रात करीब 8.30 बजे अटल आवास निवासी राहुल साहू (22) और नरेंद्र चंद्राकर (25) चिंगराजपारा स्कूल चौक के पास थे।

इस बीच चिंगराजपारा निवासी निखिल कश्यप और अपने तीन नाबालिग साथियों समेत वहां पहुंचा। पुरानी रंजिश पर चारों ने राहुल और नरेंद्र को घेर लिया। उनके बीच विवाद हुआ। इसके बाद निखिल और उसके साथियों ने चाकू से दोनों पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी भाग गए। राहुल और नरेंद्र को गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया।

वहां जांच के बाद डॉक्टर ने नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। राहुल का अभी इलाज चल रहा है। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। सरकंडा थाने से लेकर वसंत विहार चौक तक शाम होते ही शराबियों का मजमा लगता है।

थाने से महज कुछ ही दूरी पर पटवारी प्रशिक्षण शाला के पास एक पान ठेले में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है। यहां से थाने के कुछ स्टाफ पैसे का लेनदेन करते हैं। शराब दुकान के आसपास के अधिकांश पान ठेले अहाते की तरह शराब पिलाते हैं। पुलिस इन पर कभी कार्रवाई नहीं करती। देर रात पेट्रोलिंग में भी लापरवाही की जाती है।