3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले मे शनिवार को भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से होगा। यह मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की कोशिश इस मुकाबले को अपने नाम कर जीत के साथ सीरीज का आगाज करने पर होगी।
हाल ही में गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को टी20 का नियमित कप्तान बनाया गया था। ऐसे में इस नए युग में किन प्लेयर्स को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है, आएइ जानते हैं।
शिवम दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है
यशस्वी जायसवाल और उपकप्तान शुभमन गिल पारी का आगाज कर सकते हैं। भारतीय स्क्वॉड में ऋषभ पंत और संजू सैमसन के रूप में 2 विकेटकीपर हैं। ऐसे में देखना होगा कि गंभीर किस पर भरोसा जताते हैं। ज्यादा संभावना है कि टीम मैनेजमेंट पंत के साथ आगे बढ़ सकता है।
4 नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। नंबर 5 पर तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह जगह बना सकते हैं। अगर रिंकू को मौका मिलता है तो शिवम दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है।
सुंदर को सौंप सकते नई जिम्मेदारी
नंबर 6 पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खेलते नजर आ सकते हैं। वह भारतीय बल्लेबाजी को गहराई प्रदान करेंगे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी अहम योगदान दे सकते हैं। नंबर 7 पर अक्षर पटेल दिख सकते हैं। रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है।
ऐसे में अब इस प्रारूप में अक्षर को मौका मिलना तय है। 8 नंबर पर गंभीर वॉशिंगटन सुंदर को आजमा सकते हैं। इससे बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा। हालांकि, गंभीर सुंदर को नई जिम्मेदारी भी दे सकते हैं।