दुर्ग जिले में सोमवार से लगातार बारिश हो रही है। कभी तेज तो कभी धीमी बारिश के चलते पूरे जिले का मौसम बदल गया है। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। वहीं बारिश के चलते चंद्रा मौर्या और सेक्टर 6 अंडरब्रिज में जलभराव हो गया है। इससे लोगों और छात्रों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
3 दिनों में जिले की औसत बारिश का अंतर भी कम है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से पहले जिले में औसत बारिश का अंतर -52 प्रतिशत था, जो 3 दिन की बारिश के बाद घटकर -26 प्रतिशत हो गया है। यदि इसी तरह और बारिश हुई तो दुर्ग जिले में भी बारिश का औसत सामान्य में पहुंच जाएगा।
सबसे कम सरगुजा तो सबसे अधिक बीजापुर में बारिश
अब तक कम बारिश वाले जिलों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में सबसे कम बारिश सरगुजा जिले में -61 प्रतिशत हुई है। वहीं बीजापुर जिले में सामान्य से 97 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।