बिलासपुर से पामगढ़ जा रही सवारी बस रविवार को सुबह 11.20 बजे लालखदान ओवरब्रिज के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में आठ दिन के मासूम रियांश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके माता-पिता समेत 26 यात्री घायल हो गए। उन्हें सिम्स समेत कई निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बस के सामने अचानक एक बाइक सवार आया, उसे बचाने के लिए ड्राइवर ने स्टीयरिंग घुमाई। अनियंत्रित होकर बस पहले डिवाइडर से टकराई, फिर यूनिपोल से टकराकर पलट गई।हादसे के बाद से ड्राइवर फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। बस मालिक राकेश कुर्रे को थाने में बैठाकर पूछताछ की जा रही है।
छत्तीसगढ़ : 6 माह में 7 हजार हादसे, 3 हजार मौतें
छत्तीसगढ़ में पिछले 6 माह के दौरान 7 हजार से ज्यादा सड़क हादसों में 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा मौतें रायपुर जिले में हुई है। यहां करीब 900 से अधिक छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हुईं हैं, इनमें ढाई सौ से ज्यादा बाइक और कार सवार लोगों की जान गई है। हैरानी की बात है कि लगभग सभी बड़े हादसों के बाद अंतर्विभागीय लीड एजेंसी रोड सेफ्टी छत्तीसगढ़ के साथ यातायात पुलिस और पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर ये पता लगाने का प्रयास करती है कि कहां किन वजहों से दुर्घटना हुई है। रोड इंजीनियरिंग में किसी भी तरह की खामी सामने आने पर उसे दूर किया जाता है।