भिलाई में मंगलवार की रात निगरानी बदमाश ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर बाइक सवार युवकों पर गोलियां बरसा दी, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का रायपुर के मेकाहारा में इलाज चल रहा है। वारदात में बाल-बाल बचे एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
बदमाशों ने युवकों पर हमला इसलिए किया, क्योंकि वे उन्हें दूसरे गैंग का सदस्य मान बैठे थे। पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा है, लेकिन सरगना अमित जोश का अभी तक कोई अता-पता नहीं है। सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि बाइक सवार रमनजीत सिंह (30 वर्ष), आदित्य सिंह (24 वर्ष) और सुनील यादव (30 वर्ष) तीनों विश्रामपुर जिला सुरजपुर के रहने वाले हैं, जिसमें आदित्य और सुनील दोनों पिछले पांच से भिलाई में अलग-अलग जगह पर किराए के मकान में रह रहे हैं।
वहीं मनजीत सिंह की वैशाली नगर में अपनी नानी के देहांत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने मंगलवार को भिलाई आया था, जहां आदित्य भी पहुंचा था। अंत्येष्ठि के बाद रमनजीत को आदित्य बाइक पर साथ ले गया। रात करीब 1 बजे तीनों एक बाइक पर सवार होकर शहर में घूमने निकले।
उस दौरान बाइक रमनजीत सिंह चला रहा था। नेहरू नगर अंडर ब्रिज से होते हुए वे रात करीब 1.20 बजे ग्लोब चौक से आगे सेंट्रल एवेन्यू रोड पर सेक्टर 10 के पास पहुंचे ही थे, कि पीछे से बाइक सवार दो व्यक्ति आए और गाली देने की बात पर बहस करने लगे। इस बीच कार में दो और व्यक्ति आए। चारों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी।