Home अन्य दुर्ग जिले में दो दिन तक तेज धूप के बाद फिर से...

दुर्ग जिले में दो दिन तक तेज धूप के बाद फिर से बुधवार शाम को हल्की बारिश हुई

15
0

दुर्ग जिले में दो दिन तक तेज धूप के बाद फिर से बुधवार शाम को हल्की बारिश हुई। शाम के बाद से लगातार रुक-रुक हुई हल्की बारिश ने मौसम के तापमान को कम किया। इससे गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को काफी राहत मिली। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 घंटे में फिर से बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जून से 29 जून तक दुर्ग जिले सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी। इसके चलते अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट भी हो सकती है।

दुर्ग जिले की बात करें तो यहां 1 जून से 24 जून तक 78.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक बारिश 139.7 मिमी अहिवारा तहसील में हुई और सबसे कम बारिश 38.3 मिमी. दुर्ग तहसील में हुई है।

इसके अलावा तहसील बोरी में 42.4 मिमी, तहसील धमधा में 56.3 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 63.8 मिमी और तहसील पाटन में 128.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। लोगों का कहना है कि यदि लगातार कई 29 जून तक बारिश हो गई तो तापमान में काफी गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से पूरी तरह निजात मिल जाएगी।