भिलाई /सर्वधर्म सेवा संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेक्टर 10, सड़क 37 के मैदान में 50 गढे खनन कर पौधे रोपड़ किये गये।
संस्था पर्यावरण दिवस साल में एक दिन नहीं अपितु साल के प्रत्येक दिन मनाये जाने के पक्षधर है, क्योंकि जिस तरह मानव द्वारा विकास व उद्योगी करण के नाम पर रोज़ लाखों पेड़ काटे जा रहे हैं, जल, थल व नभ को जिस तेजी से प्रदूषित किया जा रहा है, जिसका परिणाम हर साल बढ़ता तापमान, तेजी से गिरता भू जल स्तर, नई नई बीमारियां, घटती आयु यह प्रत्यक्ष सबूत है, और यह सब प्रकृति के प्रकोप का ही परिणाम है ।
इसलिए हर हाल में सब को मिल कर अपने आने वाले भविष्य के लिए पर्यावरण को बचाना होगा।
संस्था इस गंभीरता को पूर्व से ही भांप कर 2004 से ही सिंगल युस प्लास्टिक का विरोध, पानी- बिजली बचाओ जैसे अभियान चलाते आ रही है ।
संस्था ने इस वर्ष से प्रशासन व जन सहयोग से दस लाख पौधे व बीज बम रोपण का संकल्प किया है ।
आज के इस कार्यक्रम में प्रतीक भोई, राकेश रत्नाकर, घनश्याम पांडे, प्रकाश गवांडे, उपेंद्र पांडे, वसंत सालंकर, दिलीप उमरे, सुरेश खांडवे, विलियम, श्री राम वर्मा, खोमन वर्मा, फरीदा बेगम, सुधा शर्मा, ग्लोरी पारकर, डॉक्टर अलका दास, विजया निर्मला, तारनी साहू, बाबी दिल्लीवार, पुष्पा तिवारी ,डॉक्टर ज्योति शर्मा, अलका तारे, गायत्री गोस्वामी, संगीता गावंडे , रजनी ब्लैया आदि की उपस्थिति रही