Home देश गुजरात में सड़क पर हुई प्‍याज की ‘बार‍िश’, लूटने दौड़े लोग

गुजरात में सड़क पर हुई प्‍याज की ‘बार‍िश’, लूटने दौड़े लोग

332
0

राजकोट 
गुजरात के राजकोट जिले के भोजपुरा गांव में नैशनल हाइवे पर यात्रा कर रहे स्‍थानीय लोगों को शुक्रवार को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था। पूरे हाइवे पर प्‍याज ही प्‍याज बिखरी हुई थी जिसके दाम इन दिनों आसमान पर हैं। सड़क प्‍याज गिरी देख क्‍या बूढे़, क्‍या जवान सब उसे लूटने के लिए टूट पड़े। सभी लोग दौड़- दौड़कर प्‍याज को बंटोरने लगे।  गोंडल मार्केटिंग यार्ड के सचिव महेश वडोदरिया ने इस घटना की पुष्टि की है। वडोदरिया ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में बाजार में प्‍याज की आवक काफी बढ़ गई है। आसपास के किसान हर दिन बड़ी संख्‍या में प्‍याज बेचने के लिए यहां पर आ रहे हैं।’ यार्ड इंस्‍पेक्‍टर हितेश सवालिया ने पुष्टि की है कि करीब 200 किलो प्‍याज सड़क पर गिर गया। उन्‍होंने कहा, ‘यह प्‍याज एक किसान ट्रेलर से ला रहे थे जो सड़क पर गिर गया। यह प्‍याज जूट के बैग में भरा हुआ था।’