नई दिल्ली। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से महिलाओं के हित में कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया रहा है। इन्हीं में से एक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना भी है, जिसे मध्य प्रदेश की सरकार ने साल 2019 में शुरू किया था।
इस योजना के तहत मध्य प्रदेश में सरकार की ओर से हर महीने महिलाओं के खाते में 1250 रुपए डाले जाते हैं। अब इस योजना को लेकर एक बड़ी खबर है। खबर ये है कि जल्द ही सरकार इस योजना में हर महीने मिलने वाली राशि को तीन हजार रुपए कर सकती है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में एक चुनावी सभा के दौरान इस योजना को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। इस चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि सरकार लाडली बहनों के खाते में हर महीने 1250 रुपए डाल रही है और इसे बढ़ाकर तीन हजार रुपए प्रति माह तक ले जाने वाले हैं।