भिलाई /भिलाई के जिला सचिव मृत्युंजय भगत ने कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को लिखें पत्र मे उन्होंने लिखा है की वे जिला शहर जिला कांग्रेस कमेटी कांग्रेस से त्याग पत्र देता हु मृत्युंजय भगत ने बताया की वे कांग्रेस में 2007 में कांग्रेस की अच्छी रीति-नीति को देखकर ज्वाइन हुआ । काफी अच्छे से जो भी जिम्मेदारी मिली उसको निभाया। सन् 2007 में सेवादल की ट्रेनिंग लेकर सेवादल में ज्वाइन हुआ। मैं सेवादल ज्वाइन किया हमारे सज्जन प्रसाद दीक्षित के द्वारा जो कि बहुत ही सज्जन व्यक्ति थे आज भी उनकी कमी खलती है। मुझे एक बार वार्ड प्रभारी का दायित्व मिला उसको भी मैंने तन-मन-धन से निभाया । सेवादल में जिला सचिव एवं जिला महासचिव के पद पर रहकर कार्य किया एवं अभी वर्तमान में भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी से श्रीमती तुलसी साहू के जिला अध्यक्ष के कार्यकाल में मुझे जिला सचिव का पद दिया गया। उस जिम्मेदारी को भी आज तक निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से निभाया। इसके आलावा मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूँ। सोसल वर्क में ज्यादा रुचि है। मैं अपने कालार समाज के एक विंग जिसका मैं प्रदेश अध्यक्ष भी हूँ और कई सामाजिक संगठन में मेरी पुरी भागीदारी रहती है। अब जो कांग्रेस की रीति-नीति में जो काफी बदलाव आया है उससे मुझे बहुत तकलीफ है। अब मुझे कांग्रेस के संगठन में कांग्रेस के सिपाही रहने में बहुत ही असहज महसुस हो रहा है इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पद एवं दायित्वों से त्याग पत्र देता हू