सरगुजा जिले में महिला और उसकी भतीजी को टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार ईको वाहन पेड़ से टकरा गई। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई। दोनों चाची-भतीजी सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठकर बस का इंतजार कर रही थी। हादसे के बाद शव ले जाने के लिए शव वाहन नहीं मिला तो ट्रैक्टर में शव को ले जाया गया। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिखी का है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर ग्राम जुड़वानी नवापारा निवासी सुखमनिया (34) अपने गांव वापस जाने के लिए अपनी भतीजी उषा (18) और एक अन्य रिश्तेदार के साथ ग्राम रिखी के नुनेरा मोड़ पर पीपल पेड़ के नीचे बैठी थी। वे सूरजपुर से उदयपुर आने वाली बस का इंतजार कर रहे थे।
तेज रफ्तार में वाहन ने मारी टक्कर
दोपहर करीब 12 बजे रिखी से नुनेरा की ओर जा रहे तेज रफ्तार ईको वाहन क्रमांक सीजी 15 डीए 5760 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए सुखमनिया और उषा को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं दोनों को टक्कर मारते हुए वाहन पेड़ से टकराकर पलट गई और फिर सीधी खड़ी हो गई। वहीं हादसे में ईको वाहन के चालक को भी चोट आई है।