कोमाखान पुलिस ने 14 किलो गांजे के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत 2.10 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस के अनुसार 19 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने साथ एक काला-नीला रंग के बैग में गांजा रखकर बिक्री करने ओडिशा से महासमुंद, छत्तीसगढ़ पैदल आ रहा है।
सूचना पर खट्टी कोमाखान चेकिंग नाका के पास में चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान ओडिशा की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आते दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम नकटीगुड़ा थाना जूनाग जिला कालाहांडी (ओडिशा) निवासी नारायण मेहेर (45) बताया।
ओडिशा से आने का कारण व बैग में क्या है पूछे जाने पर टाल-मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा। जवाब संतोषजनक प्राप्त न होने पर बैग की तलाशी ली गई। बैग के अंदर खोलकर देखने पर 4 पैकेट में 14 किलो गांजा मिला। आरोपी ने गांजा ओडिशा से छत्तीसगढ़ में लाना बताया। बाद उक्त 14 किलो गांजा कीमती 2.10 लाख रुपए, एक मोबाइल कीमती 3 हजार रुपए कुल जुमला कीमती 2.13 लाख रुपए जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को मद्देनजर नशीले पदार्थ, अवैध शराब व गांजा तस्करी करने वालों खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है।