भिलाई /भारतीय मजदूर संघ की अखिल भारतीय औद्योगिक इकाई अखिल भारतीय ठेका मजदूर महासंघ की दो दिवसीय “राष्ट्रीय सम्मेलन” नेशनल कन्वेंशन 06 एवं 07 अप्रैल 2024 को पुणे (महाराष्ट्र) में सम्पन्न होने जा रहा है।
राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न उद्योगों जैसे स्टील ,रेलवे, बैंक, खदान , तेल कंपनी, बिजली, नगर निगम, रक्षा, पेट्रो केमिकल, सीमेंट में कार्यरत श्रमिक महासंघ की ओर से अखिल भारतीय ठेका मजदूर महासंघ , , जहाज निर्माण और बंदरगाह, इंजीनियरिंग और निजी व सरकारी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का संघ एवं अन्य क्षेत्र में कार्यरत संविदा श्रमिक संघ के पदाधिकारी गण अपेक्षित रहेंगे।
राष्ट्रीय सम्मेलन शनिवार 6 और 7 अप्रैल 2024 को पुणे के पास सौदामिनी ऑडिटोरियम सदानंद नगर स्वरूप वर्धिनी में आयोजित किया जाएगा।
संविदा कर्मियों का सामाजिक और आर्थिक शोषण होता है, वेतन राशि की कटौती होती है जैसे वेतन से कमीशन, पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी का न मिलना, विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ न मिलना, शिकायत दर्ज कराने पर नौकरी छूटने का डर, ऐसा ही अनुभव हर जगह है। इन सभी चीजों पर चर्चा करके संघर्ष की मानसिकता बनाया जाएगा।
भविष्य में इस सेमिनार में देश भर के मजदूरों की समस्याओं को रखेगी. भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय संघटन मंत्री बी सुरेद्रन, सांसद राज्यसभा डॉ. मेधा कुलकर्णी, अखिल भारतीय ठेका मजदूर महासंघ अध्यक्ष वी राधाकृष्णन( तेलंगणा) वेलु राधाकृणन (केरळ ) मार्गदर्शन करेंगे ।
भारतीय मजदूर संघ इन सभी संविदा कर्मियों को विभिन्न प्रकार से इन सुविधाओं को कैसे बढ़ाया जा सकता है इसके बारे मे विस्तृत रूप चर्चा होगी। इनके साथ मे भारतीय मजदूर संघ महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष अॅड अनिल ठुमणे, कानूनी सलाहकार एडवोकेट प्रभाकर धारिया, का मार्गदर्शन होगा ।
इस बैठक के लिए उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, तामिल नाडू, तेलंगणा, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड , महाराष्ट्र आदि राज्य के प्रतिनिधि , देशभर के विभिन्न राज्यों के कर्मचारी संघ और ठेका श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी और पदाधिकारी 6 और 7 अप्रैल को पुणे में सहभागी रहेंगे.।
अखिल भारतीय ठेका मजदूर महासंघ के महासचिव सचिन मेंगाळे और देवेन्द्र कौशिक कोषाध्यक्ष
अखिल भारतीय ठेका मजदूर महासंघ(बीएमएस)ने दी