Home छत्तीसगढ़ एस.आर.हॉस्पिटल दुर्ग में पैरामेडीकल टेक्नी‌शियन कोर्स में एडमीशन की अन्तिम तिथी 30...

एस.आर.हॉस्पिटल दुर्ग में पैरामेडीकल टेक्नी‌शियन कोर्स में एडमीशन की अन्तिम तिथी 30 मार्च 2024

42
0

दुर्गः- एस.आर. हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर चिखली दुर्ग में छ.ग शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पैरामेडीकल टेक्नीशियन कोर्स में एडमीशन की अन्तिम तिथी 30 मार्च 2024 तक है। छ.ग. पैरामेडीकल काउन्सील द्वारा 31 दिसम्बर 2023 प्रवेश तिथी को बढ़ाकर 30 मार्च 2024 अन्तिम प्रवेश तिथी किया गया है। छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउन्सील द्वारा इस सत्र में 3 माह का अतिरिक्त समय विद्यार्थीओं को एडमीशन हेतु प्रदान किया गया है।

एस.आर.हाॅस्पिटल चिखली दुर्ग में एक्स रे टेक्नीशियन, आँपरेशन थियेटर टेक्नीशियन व पैथोलाॅजी लैब टेक्नीशियन कोर्स की कुल 80 सीटे है। जिसमें सीमित सीटे रिक्त है।

एस.आर.हाॅस्पिटल के मेडीकल सुप्रीटेन्डेन्ट डॉ एस.पी. केसरवानी ने पैरामेडिकल टेक्निशियन कोर्स के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि इस कोर्स मे 12 वी बायो ग्रुप से उत्तीर्ण छात्र – छात्राएं ही प्रवेश ही ले सकते है। एवं बताया कि स्वयं के 180 बिस्तरों के अस्पताल में प्रेक्टीकल कराया जाएगा।

एस.आर. हाॅस्पिटल के मेडीकल एजुकेशन के इंचार्ज व प्रिंसीपल श्री विजय गवान्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह छ.ग शासन का एकमात्र पैरामेडीकल टेक्नीशियन सर्टीफिकेट कोर्स है जिसका पंजीयन छ.ग पैरामेडिकल काउन्सील में होता है जिससे भविष्य में शासकीय नौकरी में आवेदन करने की पात्रता होती है। कोर्स की अवधी 1 वर्ष की है। साथ ही हाॅस्टल व मेस ,लायब्रेरी व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है।

अस्पताल के चेयरमेंन संजय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाठयक्रम समापन होने के पश्चात सभी स्टुडेन्ट को रोजगार प्रदान कराया जाएगा एवंं मेडीकल क्षेत्र मे भविष्य बनाने हेतु पैरामेडीकल टेक्नीशियन कोर्स में एडमीशन लेने हेतु विनम् अपील की है। चेयरमेन से सीधे करे सम्पर्क :- 9200000214