बिलासपुर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। लोकसभा निर्वाचन में लोगों के द्वारा शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य को पूरा करने जिले की महिलाएं सामने आ रही है। इसी क्रम में बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम भैंसबोड़ की प्रेरणादायिनी संकुल संगठन एवं गारमेन्ट फैक्ट्री की दीदियां भी स्वीप कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने मतदाता शपथ लेकर अपने क्षेत्रवासियों को इस हेतु प्रेरित किया। दीदियों के द्वारा बड़ी संख्या में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें। स्वीप मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता ब?ाने और मतदाता साक्षरता का समर्थन करने के लिए भारत के निर्वाचन आयोग का प्रमुख कार्यक्रम है।a