Home व्यापार नवीन फ्लोरीन बोर्ड से सब्सिडियरी में अतिरिक्त निवेश को मंजूरी

नवीन फ्लोरीन बोर्ड से सब्सिडियरी में अतिरिक्त निवेश को मंजूरी

13
0

नई ‎दिल्ली । नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के बोर्ड ने सब्सिडियरी में अतिरिक्त निवेश को मंजूरी प्रदान कर दी है। बोर्ड से सब्सिडियरी एनएफएएसएल में 250 करोड़ रुपये अतिरिक्त निवेश को मंजूरी मिली है। इस अतिरिक्त निवेश में से ज्यादा रकम मौजूदा इंटर कॉरपोरेट डिपॉजिट के भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही कारोबार की भविष्य में आने वाली जरुरतों को पूरा करने के लिए रकम का इस्तेमाल होगा। गौरतलब है ‎कि नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल फ्लोरोकेमिकल बनाने का काम काम करती है। बोर्ड ने सब्सिडियरी नवीन फ्लोरीन एडवांस साइंसेज लिमिटेड में 250 करोड़ रुपये अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दी है। अतिरिक्त निवेश के लिए यह मंजूरी ऑडिट समिति की सिफारिशों के बाद मिली है। नवीन फ्लोरीन ने इस सब्सिडियरी का गठन फ्लोरोकेमिकल्स में ग्रीनफील्ड प्रोजेक्टस के लिए किया था। हाल ही में गठन होने के बावजूद भी एनएफएएसएल ने व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है। 31 मार्च 2023 तक कंपनी का टर्नओवर 514 करोड़ रुपया रहा था। इस ट्रांजैक्शन को रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन का दर्जा दिया गया है क्यों कि एनएफएएसएल का दर्जा नवीन फ्लोरीन की सब्सिडियरी का है।