Home अन्य राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विद्यार्थियों को कराया गया भ्रमण कांकेर

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विद्यार्थियों को कराया गया भ्रमण कांकेर

11
0

कांकेर :  राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत जिले के 700 से अधिक विद्यार्थियों को दो चरण में राज्य स्तरीय भ्रमण कार्यक्रम कराया गया है। इसके तहत अंतागढ, भानुप्रतापपुर, दुर्गुकोंदल एवं कोयलीबेड़ा के कुल 350 विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय भ्रमण कराया गया, जिसमें विद्यार्थियों को छत्तीसगढ विज्ञान केन्द्र, रायपुर, स्वाॅमी विवेकानन्द हवाई अड्डा रायपुर, शहीद वीर नारायण अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एवं पुरखौती मुक्तांगन रायपुर का भ्रमण कराया गया। दुर्गुकोंदल के विद्यार्थी भ्रमण के दौरान विज्ञान केन्द्र में तारामण्डल कार्यक्रम देख कर बहुत उत्साहित हुए, वहीं कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के विद्यार्थी हवाई जहाज देख कर उत्साहित हुए।
विद्यार्थियों ने विज्ञान केन्द्र में बने ध्वनी का मापन, इलेक्ट्रानिक मीटर, जल प्रवाह मापी, हवा की गति का माॅपन, परिणाम के अनुक्रम, सूक्ष्मतम से विशालतम, स्पर्श प्रतिक्रिया, श्रव्य प्रतिक्रिया, विज्ञान प्रदर्शनी, वायुमंडलीय दाब का मापन, सौरमण्डल आदि के माॅडल व उसमें लगे सेंसर से होने वाली प्रतिक्रिया को देख कर बहुत कुछ सिखा। साथ ही जिले के समस्त विद्यार्थियों को विज्ञान केन्द्र में तारामण्डल पर बनी वीडियो भी दिखाया गया, जिसमें सौरमण्डल के समस्त ग्रहों की पृथ्वी से दूरी, समस्त ग्रहों के नाम, उसका साईज तथा ग्रहों के क्रम को समझाया गया।
साथ ही कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के विद्यार्थियों को थ्रीडी मूवी के माध्यम से मंगलग्रह, अंतरिक्ष व चाँद और अंतरिक्ष यात्रियों के जीवन आदि के बारे में जानकारी मिली। साथ ही सभी विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में हवाई जहाज़ को इतने नजदीक से देखकर बहुत उत्साहित हुए तथा सभी विद्यार्थियों के चहरे खिल गए।
उक्त भ्रमण के माध्यम से कई विद्यार्थियों को पहली बार राजधानी रायपुर को देखने का मौका मिला। इस दौरान रायपुर शहर और मंत्रालय परिसर आदि दिखाया गया।
भ्रमण कार्यक्रम के अंत में समस्त विद्यार्थियों को पुरखौती मुक्तांगन में बस्तर आर्ट दिखाया गया। इस प्रकार अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल एवं कोयलीबेड़ा के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत भ्रमण कराया गया।