Home छत्तीसगढ़ नई रेल की मांग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से...

नई रेल की मांग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से आंध्र उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष के उमाशंकर ने की मुलाक़ात

24
0

दुर्ग /दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल सानिध्य में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से आंध्र उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष के. उमाशंकर राव समाज प्रमुख डॉ एस आदिनारायण (आदिलीला फाउंडेशन), एल श्रीनिवास राव, बी राजेन्द्र प्रसाद, के चन्द्रशेखर, रोशन ताम्रकार, सौरभ चौबे ने रेल भवन नई दिल्ली मे मुलाकात कर दुर्ग से पलासा, बरहमपुर तक नई एक्सप्रेस रेल चलाने हेतु चर्चा किए। केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने अति शीघ्र नई रेल चलाने सुविधा प्रारंभ करने पर अपनी सहमति जताई गई। श्री राव ने बताया कि नई रेल की सौगात मिलने से दुर्ग, भिलाई, चरोदा,कुम्हारी, रायपुर एवं तटीय आंध्र प्रदेश एवं उड़ीसा राज्य के लोगों को रेल यात्रा का सुविधा उपलब्ध होगी।
अध्यक्ष के. उमाशंकर राव ने बताया कि वर्तमान दुर्ग से पलासा, बरहमपुर तक जाने आने मे रेल सुविधाओं का अभाव है। दुर्ग से पलासा व बरहमपुर तक दूरी क्रमशः 505 व 722 किलोमीटर है। इस दूरी को तय करने में तीन ट्रेनों को बदलना होता है जिसके कारण बुजुर्गो, महिलाओ एवं बच्चों के साथ यात्रा करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है।
डॉ आदिनारायण ने रेल मंत्री से कहा कि आप शीघ्र ही नई रेल प्रारंभ करने की घोषण करें। अध्यक्ष के. उमाशंकर राव ने केंद्रीय रेल मंत्री एवं दुर्ग लोकसभा सांसद के प्रति हर्ष व्यक्त किए।