Home देश कर्नाटक में मंकी वायरस से लडक़ी की मौत

कर्नाटक में मंकी वायरस से लडक़ी की मौत

10
0

शिवमोग्गा। कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले की रहने वाली 19 साल की लडक़ी की मंकी वायरस से मौत हो गई। इस बीमारी को क्यासानूर फॉरेस्ट डिजीज भी कहा जाता है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, लडक़ी को तेज बुखार की शिकायत थी। 4 जनवरी को उसका केएफडी टेस्ट किया गया था। टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां इलाज के लिए उसकी मौत हो गई। विभाग का कहना है कि मंकी वायरस से यह राज्य में साल की पहली मौत है।