भिलाई /रायपुर के होटल shamrock में भारतीय मानक ब्यूरो के ‘स्थापना दिवस’ के उपलक्ष्य में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में CIPET, एनआईटी तथा अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के पदाधिकारी ,स्कूलों के प्राचार्य शिक्षक ,छात्र और उनके अभिभावक उपस्थित थे.
9 दिसंबर को विश्व मानक दिवस के अवसर पर my gov. platform के माध्यम से भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के मानक क्लब के 44 प्रतिभागियों ने प्रथम चरण में क्षेत्रीय स्तर पर विजेता घोषित किये गये।
जिनमें से स्वामी आत्मानंद बालाजी नगर khursipar के 16 छात्रों का चयन हुआ , चयनित छात्रों को भारतीय मानक ब्यूरो के डायरेक्टर सुमित कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया और उनको प्रमाण पत्र दिये गये।
समारोह में संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें राजगीत ,मानक गीत एवं नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी गयी. जिसमें नुक्कड़ नाटक में सेजेस बालाजी नगर के छात्रों द्वारा आईएसआई माकॅ हॉलमार्क के कार्यों और उपयोग को समझाने तथा लोगों में जागरूकता लाने का प्रण लिया। इस अवसर पर सेजेस बालाजी नगर के प्राचार्य सुरेश कुमार सेजेस रिसाली के प्राचार्य धीर सर सेजेस सेक्टर 6 की प्राचार्य दलजीत कोरडा दीपक नगर की प्राचार्य शेफाली सोनी सेजेस सेलूद के प्राचार्य नरेंद्र देशकर तथा सेजेस रानी तराई के प्राचार्य राजेश पिल्लई एवं पालक गण तथा अधिकारी गण उपस्थित थे