Home देश राममंदिर निर्माण सनातन धर्म और हिंदुओं के लिए अब तक की सबसे...

राममंदिर निर्माण सनातन धर्म और हिंदुओं के लिए अब तक की सबसे बड़ी जीत

14
0

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण को सनातन धर्म और हिंदुओं के लिए अब तक की सबसे बड़ी जीत बताया है। 22 जनवरी को अयोध्या जाने की पुष्टि कर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कोई अभागा ही होगा जिसे इस दिन का इंतजार नहीं। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को इसका इंतजार था। हालांकि, उन्होंने कहा कि राममंदिर बन गया लेकिन अभी ज्ञानवापी और मथुरा बाकी है।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, आज तक की समस्त सनातनियों की, हिंदुओं की सबसे बड़ी जीत है। यह उत्सव दीपावली से बहुत खास है। निश्चित ही कोई अभागा होगा, इस दिन का इंतजार ना हो, हम है, रामभक्तों को भी है, सिर्फ भारतीयों को नहीं भारतीय मूल के विदेशों में रहने वाले लोग हैं उन्हें भी है। हमारा यही कहना है कि उस दिन दीपावली मनाएं, उत्सव का उत्साह है, ठुमका लगाने को जी चाहता है, अयोध्या जी जाने को जी चाहता है।
शास्त्री ने कहा कि जो लोग भगवान राम का सम्मान नहीं कर सकते, वे अपमान भी ना करें। शास्त्री ने कहा, हमने उनकी आस्था, उनके भगवान को बुरा कहा नहीं, उनके भगवान के सबूत मांगे नहीं। शास्त्री ने कहा कि हमने मक्का-मदीना पर कभी अंगुली नहीं उठाई, अजमेर पर कभी अंगुली नहीं उठाई। हम उनकी भावनाओं का कितना ख्याल कर रहे हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा पहली बार पूरे विश्व की मीडिया इस सुंदर और ऐतिहासिक पल को कवर करेगी, यही हिंदू राष्ट्र की जीत है। उन्होंने कहा कि हमारे राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, जातिवाद से ऊपर हैं, संपूर्ण विश्व की एकता पर विश्वास करते हैं, अधर्म करने वालों को ठिकानों लगाते हैं, राम झूठे बेर सबरी के खाते हैं, नर होकर वानर का मान बढ़ाते हैं।