भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जाना है, जिसके लिए टॉस हो चुका है. मेज़बान दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे डीन एल्गर भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की कमान संभाल रहे हैं. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम में दो बदलाव किए हैं. रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा की जगह ट्रिस्टन स्टब्स को शामिल किया है, जो मुकाबले के ज़रिए टेस्ट डेब्यू करेंगे. इसके अलावा गेराल्ड कोएत्जी की जगह लुंगी एंगिडी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है. वहीं स्पिनर केशव महाराज को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए.
टॉस के बाद क्या बोले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान
दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की कमान संभालने वाले डीन एल्गर ने कहा, “पिच दिलचस्प दिख रही है. अगर आप पहला मैच नहीं जीतते हो, तो दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत सकते और हमने वो मुश्किल पार कर ली है. स्कोरबोर्ड पर नॉटआउट पर शुरू होते हैं, हम सभी ये जानते हैं. इंडिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत करना अहम होगा.”
‘हम भी पहले बैटिंग करते’
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस गंवाने के बाद कहा, “हम भी टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते. पिच अच्छी दिख रही है. हम इस पर पहले बैटिंग करने की चुनौतियां समझते हैं, लेकिन यहां पिच में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए अच्छी मदद होगी, जो हमें फायदा पहुंचाएगी. अतीत में क्या हुआ उसको भूलना ज़रूरी है. हम बोर्ड पर रन लगाने और 20 विकेट लेने की अहमियत को समझते हैं. हम पहले मैट में ऐसा नहीं कर सके थे, लेकिन इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि यहां क्या हासिल कर सकते हैं.”
दूसरे टेस्ट के लि ऐसी है भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार.
दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी है दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरीने (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.