Home राजनीति बीजेपी मुझे झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार करना चाहती है, केजरीवाल ने कहा-...

बीजेपी मुझे झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार करना चाहती है, केजरीवाल ने कहा- वकीलों ने बताया मुझे भेजा गया समन गैरकानूनी

44
0

नई दिल्ली । दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कर्ताधर्ता अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। AAP नेताओं ने आशंका जताई है कि उनके नेता को गिरफ्तार किया जा सकता है। हालांकि, ईडी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। चौथा नोटिस जारी करने की तैयारी है। वहीं केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा – फर्जी केस में आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में रखा गया है। गुंडागर्दी चल रही है। किसी को भी जेल में डाला जा रहा है

मुझे भी जेल में डालना चाहते हैं। मेरी सबसे बड़ी पूंजी मेरी ईमानदारी है।

मुझे समन भेजे हैं, जो गैर कानूनी है। मैंने चिट्ठी लिखकर इस बारे में पूछा तो जवाब नहीं दे रहे हैं।
भाजपा मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकना चाहती है। इसीलिए नोटिस भेजा है।
भाजपा का मकसद पूछताछ करना नहीं, बल्कि मुझे गिरफ्तार करना है, ताकि चुनाव प्रचार न कर सकूं।

सही समन मिलेगा तो जवाब दूंगा। सीबीआई ने बुलाया था, तो मैं गया था। सारे सवालों के जवाब दिए। देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। यह बहुत गलत है। इसे रोकना होगा। मुझे आपका साथ चाहिए। मेरा पूरा जीवन और खून की एक-एक बूंद देश के लिए है। इस बीच, दिल्ली में केजरीवाल के निवास के बाहर सुबह से हलचल तेज है। नेता पहुंचने लगा हैं। यदि ईडी गिरफ्तार करने की कोशिश करती है तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) के तीसरे नोटिस पर भी केजरीवाल गुरुवार को जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने खुद के पेश होने के नोटिस को गैर कानूनी करार दिया।

AAP को आशंका केजरीवाल के घर पड़ेगा ED का छापा

पार्टी नेताओं आतिशी, सौरभ भारद्वाज और जैस्मीन शाह ने बुधवार रात दावा किया कि गुरुवार सुबह ईडी केजरीवाल के निवास पर छापा मारने की तैयारी में है। इसके साथ ही केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री आतिशी ने बुधवार रात 11 बजकर 50 मिनट पर एक्स पर पोस्ट किया। इसके एक मिनट बाद पार्टी से राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने और इसके एक मिनट बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी एक्स पर पोस्ट किया। तीनों नेताओं ने लिखा- सुनने में आ रहा है ईडी सुबह केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाली है।

किन धाराओं के तहत हो सकती है केजरीवाल की गिरफ्तारी?

सवाल उठता है कि क्या वाकई ईडी के पास केजरीवाल को गिरफ्तार करने का कोई वाजिब कारण है? जवाब है हां। दरअसल, आम आदमी पार्टी को आशंका है कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की धारा-19 के तहत ईडी को अधिकार है कि लगातार तीन बार समन के बाद भी अगर कोई पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होता है, तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.