अदाणी ग्रुप ने मंगलवार को बताया था कि गौतम अदाणी और उनका परिवार 9350 करोड़ रुपये का निवेश अदाणी ग्रीन एनर्जी में करेंगे। अदाणी ग्रीन एनर्जी को लेकर आज एक नया अपडेट आया है। दरअसल, फ्रांस की दिग्गज एनर्जी कंपनी टोटल एनर्जीज ने अदाणी ग्रीन एनर्जी के साथ संयुक्त उद्यम को लेकर समझौता किया था। इस समझौता के बाद अब टोटलएनर्जीज अदाणी ग्रीन एनर्जी में 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया। यह निवेश संयुक्त उद्यम को बढ़ाने के लिए किया गया।
एजीईएल ने अपने एक बयान में कहा थी कि उन्होंने टोटलएनर्जीज के साथ 1,050 मेगावाट का संयुक्त उद्यम (जेवी) पूरा कर लिया है। अब टोटल एनर्जीज कंपनी के जेवी (Joint Venture) के हिस्से के रूप में एजीईएल की सहायक कंपनी में 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। टोटल एनर्जीज ने एजीईएल के संयुक्त उद्यम प्रोजेक्ट में 50 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल की है।
कंपनी ने एजीईएल के साथ संयुक्त उद्यम का प्रोजेक्ट शुरू किया था। इस प्रोजेक्ट में 1,050 मेगावाट का पोर्टफोलियो है जिसमें भारत में सौर और पवन ऊर्जा दोनों परियोजनाओं के मिश्रण के साथ पहले से ही चालू (300 मेगावाट), निर्माणाधीन (500 मेगावाट) और विकासाधीन परिसंपत्तियों (250 मेगावाट) का मिश्रण शामिल है।
एजीईएल ने यह भी कहा कि इस लेन-देन के साथ टोटल एनर्जीज ने हमारे साथ अपने रणनीतिक गठबंधन को मजबूत किया है और 2030 तक AGEL के 45 GW क्षमता के लक्ष्य को सक्षम करने में सहायता की है।
खबर लिखते वक्त अदाणी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक की कीमत 21.80 अंक की तेजी के साथ 1621.15 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।