“प्र
भिलाई:- दिनाँक 23 से 25 दिसबंर 2023 तक सीमान्त मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल विशेष-संक्रिया छत्तीसगढ़, द्वारा क्रिकेट टूर्नामेन्ट रक्षक ट्रॉफी का आयोजन भिलाई, सेक्टर-01, के ग्राउण्ड मे किया जा रहा है। सतीश एस खण्डारे, आईपीएस, महानिरीक्षक के मार्गदर्शन मे सीमान्त मुख्यालय के अधिकारियो अधिनस्थ अधिकारियो और जवानों द्वारा इस टूर्नामेन्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेन्ट का उद्घाटन के मुख्य अतिथि भूतपूर्व अन्तर्राष्ट्रीय वॉलीवाल खिलाडी एस आर जाखड़ (डीजीएम) बीएसपी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीमान्त मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल (विशेष-संक्रिया) छत्तीसगढ़ के अजय अग्रवाल, उपमहानिरीक्षक, बी एस पांग्ते, उपमहानिरीक्षक प्रधान स्टाफ अधिकारी, रतन लाल बागड़िया उपमहानिरीक्षक (संचार), एन डी माउ कमांडेंट (एडम) अन्य अधिकारियो के साथ उपस्थित थे। इस टूर्नामेन्ट का आयोजन मनीषा कुमार सिन्हा, असिस्टेंट कमांडेंट (एडम) के देखरेख मे हो रहा है।
आज इसी क्रम में टूर्नामेन्ट का पहला मैच बैंक ऑफ बरोदा vs दुर्ग पोलिस के क्रिकेट टीमों के मध्य खेला गया। जिसमे दुर्ग पोलिस की क्रिकेट टीम विजयी रही। रक्षक ट्रॉफी का फाइनल मैच 25 दिसम्बर को दोपहर 02 बजे से खेला जाएगा।
इस टूर्नामेन्ट मे 08 टीमो के उत्साही खिलाडियो और समाज के सभी वर्गों से दर्शको की भागेदारी देखी गई है। बीएसएफ की यह पहल सकारात्मक और समावेशी तरीके से जनता के साथ जुडने की प्रतिबद्धता को रेखाकिंत करती है इस टूर्नामेन्ट के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल का लक्ष्य नागरिको के बीच विश्वास, समझ और सहयोग को मजबूत करना है।