Home छत्तीसगढ़ खमरिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रथम शिविर का विधायक रिकेश...

खमरिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रथम शिविर का विधायक रिकेश सेन ने किया शुभारंभ, 13 दिनी पड़ाव में 26 वार्डों में लगेगा शिविर

22
0

भिलाई / केंद्र सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को वैशाली नगर क्षेत्र में घर-घर पहुंचाने के लिए विशेष अभियान की शुरूवात करते हुए आज सुबह 9 बजे वार्ड क्रमांक 1 खमरिया वैशाली नगर विधानसभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज विधायक रिकेश सेन ने शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की सभी जनोपयोगी योजनाओं के शिविर लगाए गए हैं, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास और श्रम विभाग का स्टाल भी लगाया गया है। जिसमें विभाग संबंधी सभी जानकारियां देते हुए योजनाओं का लाभ लेने पात्र हितग्राहियों के आवेदन लेकर उनका निराकरण किया जा रहा है।
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के डिजिटल वाहन का 13 दिवसीय पड़ाव के तहत भिलाई निगम क्षेत्र के 26 स्थलों पर लगाये जाने वाले शिविर का आज शुभारंभ हुआ है। इसमें केन्द्र सरकार के जनोन्मुखी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किये जाने स्थल पर फार्म भी भरवाया जा रहा है तथा लाभ प्राप्त किये हितग्राहियों को मेरी कहानी मेरी जुबानी लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। वैशाली नगर विधानसभा में शिविर स्थल पर प्रधानमंत्री आवास, स्व-निधि, विश्वकर्मा, उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, गुमास्ता, विवाह, जन्म प्रमाण पत्र, आधार अपडेशन सहित अन्य विभाग के स्टाल लगाये गये हैं। जिसमें निगम के वार्ड 1, 2 और 3 के लिए दीनदयाल कालोनी के सामने दोपहर 1 बजे तक तथा 2 से 5 बजे तक स्मृति नगर कालीबाड़ी चौक शिविर रहेगा। 23 दिसम्बर को वार्ड-4 से वार्ड-10 तक प्रथम पाली में कोसा नगर सांस्कृतिक मंच राधाकृष्ण मंदिर, द्वितीय पाली 2 बजे से संजय नगर, दशहरा मैदान, 24 दिसम्बर को वार्ड-11 से वार्ड-13 के लिए प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 1 बजे तक मंगल बाजार, सांस्कृतिक भवन, कोहका और वार्ड-17, वार्ड-18 द्वितीय पाली दशहरा मैदान मंच कांट्रेक्टर कालोनी में होगा। इसी तरह 25 दिसम्बर से 3 जनवरी तक निगम वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे। सभी नागरिकों से अपील की है कि वो शिविर में पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला, बाल विकास तथा श्रम संबंधी सभी योजनाओं का लाभ अवश्य लें।