Home देश अपने देश की बदहाली पर पूर्व पीएम नवाज बोले-पाकिस्तान की हालत के...

अपने देश की बदहाली पर पूर्व पीएम नवाज बोले-पाकिस्तान की हालत के लिए भारत जिम्मेदार नहीं

5
0

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान की बुरी हालत के लिए भारत, अफगानिस्तान या अमेरिका जिम्मेदार नहीं है। पाकिस्तान ने खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है। लाहौर में अपनी पार्टी पीएमएल-एन के एक समारोह में नवाज ने कहा- सेना ने 2018 के चुनाव में धांधली करके देश पर एक सरकार थोप दी। यही सरकार नागरिकों की परेशानी और देश की आर्थिक स्थिति धाराशायी होने का कारण बनी।
नवाज शरीफ ने कहा कि देश के जज सेना के तानाशाहों के कानून तोडऩे पर माला पहनाकर उनका स्वागत करते हैं। उनके फैसलों को सही ठहराते हैं। इसके बाद उन्हीं तानाशाहों के कहने पर प्रधानमंत्री को पद से हटा दिया जाता है। कोर्ट में जज संसद को भंग करने का फैसला सुना देते हैं।
सेना ने मुझे हटाया
नवाज ने आगे कहा कि 1विनोद उपाध्याय / 20 दिसम्बर, 2023 में एक सुबह प्रधानमंत्री था और फिर शाम आते तक मुझे हाइजैकर घोषित कर दिया गया। इसी तरह 2017 में अपने बेटे से तनख्वाह न लेने पर मुझे दोषी ठहराते हुए पद से हटा दिया गया। नवाज ने बिना नाम लिए इमरान खान पर तंज कसते हुए कहा- सेना ने ये फैसला लिया, क्योंकि अपनी पसंद के व्यक्ति को सत्ता में लाना चाहती थी। नवाज ने 2017 में सत्ता से बेदखल किए जाने के लिए पाकिस्तान के पूर्व आईएसआई प्रमुख जनरल फैज हामिद को जिम्मेदार ठहराया। नवाज ने कहा कि फैज और कई दूसरे लोगों ने कहा था कि अगर नवाज जेल से बाहर आ गए तो उनकी 2 साल की मेहनत बर्बाद हो जाएगी। अब उन लोगों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक मामला खोला गया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मैंने कारगिल प्लान के लिए कहा था कि ये सही नहीं है। इस पर तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ ने मुझे निकलवा दिया। बाद में मेरी बात सही साबित हुई थी। हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया था। मेरे कार्यकाल के दौरान भारत के 2 प्रधानमंत्री वाजपेयी और मोदी पाकिस्तान आए थे।