Home छत्तीसगढ़ सनातनी 22 जनवरी को नगर को अयोध्या एवं घर को राम मंदिर...

सनातनी 22 जनवरी को नगर को अयोध्या एवं घर को राम मंदिर बना पूजा पाठ के साथ दीपावली की तरह प्रकाश उत्सव मनाये

41
0

भिलाई /दुर्ग जिला कार्यालय के निर्देश पर भिलाई नगर संयोजक की उपस्थिति में समर्थ नगर संयोजक गजेंद्र सिंग द्वारा राम काज हेतु सेक्टर 1 बीवीमानव आश्रम में आहूत किया गया था जिसमे 22 जनवरी 2024 को राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है जिसके गर्भ गृह में राम लला की मूर्ति स्थापना होगी यह अवसर भारत सहित पूरे विश्व के लिए आंनद उमंग एवं उत्सव का वातावरण रहेगा जानकारी देते हुए बताये की यह अद्भुत परिदृश्य हमारे जीवन में कई पीढ़ियों के बलिदान समर्पण पश्चात 500 वर्षों बाद यह पूण्य अवसर हम सब के पीढ़ियों को मिला है सब सनातानी 22 जनवरी को नगर को अयोध्या एवं घर को राम मंदिर बना पूजा पाठ के साथ दीपावली की तरह प्रकाश उत्सव मनाये ,,,,इस अवसर को विशेष बनाने राम जन्मभूमि तीर्थ से पूजित अक्षत कलश का आगमन हमारे नगर में आ गया है जिसे सेक्टर4 के सर्वेस्वर धाम मंदिर में स्थापित किया गया है इस पूजित अक्षत प्रदान कर क्षेत्र के हर घर मे राम भक्तो द्वार 1 जनवरी से 15 जनवरी तक निमंत्रण दिया जाएगा इस कार्य की रूप रेखा बनाई गई जिसमें सह संयोजक था महिला एवं पुरुषों की टोली का गठन किया गया इस बैठक में बड़ी संख्या में राम भक्तो की उपस्थिति थी जिसमे मुख्यरूप से अंजनी दिवेदी, बिजेंद्र सिंग, जयेश शुक्ला, सूर्यकांत पांडे, बलराजू,मंजुला सिन्हा, विनोद सागरकर, नितेश सिंग, राजेश श्रीनिवास, अमित कुमार, रंजना तिवारी, रूखमणी, हेतल वाघेला,अंशु गुप्ता, मीरादेवी, गीता पांडे, आशा तिवारी, राजेश चौधरी,मंजू पाठक,किरण तिवारी, मुक्तारानी,भगवती टांक, पी गीता,रश्मि सिंह,अजय मोंगरे,पंकज वर्मा, एस पी तिवारी, सरस्वती पांडे,मंजू पाठक, सनदरा निषाद,राजेंद्र कुमार झा,रमेश कुमार शर्मा, गुरुप्रसाद तिवारी, सी एम महापात्र,विजय शर्मा, कुणाल लिखितकर, सत्यनारायण सोनी, प्रमोद कुमार गुप्ता, आकाश प्रधान, रंजना तिवारी,मंजू शर्मा आदि की उपस्थिति में कार्य योजना प्रस्तुत किया गया