Home व्यापार कंफर्म टिकट कर रहे हैं कैंसिल, तो ऐसे मिलेगा पूरा पैसा वापस…

कंफर्म टिकट कर रहे हैं कैंसिल, तो ऐसे मिलेगा पूरा पैसा वापस…

8
0

ट्रेन का कंफर्म टिकट चार्ट बनने के बाद कैंसिल नहीं किया जा सकता, बहुत से लोगों से यह बात आपको भी सुनने को मिली होगी।

हालांकि, सवाल आपके मन में यही रहता होगा कि आखिर आईआरसीटीसी का रिफंड रूल क्या है। आपको जान कर खुशी होगी कि कुछ स्थितियों में आप चार्ट तैयार होने के बाद कंफर्म टिकट कैंसिल करते हैं तो भी अपना पूरा पैसा वापस पा सकते हैं।

कंफर्म टिकट क्यों कर रहे हैं कैंसिल

दरअसल, ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे की ओर से एक खास सुविधा दी जाती है। कई बार ऐसी परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं, जब कंफर्म टिकट को कैंसिल करना पड़ता है।

ठीक ऐसी ही स्थिति में यात्री के पास पैसा वापस पाने के लिए टीडीआर यानी टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट को फाइल करने की सुविधा होती है। हालांकि, पैसा पूरा वापस मिलने के लिए टिकट कैंसिल करने की वजह मायने रखती है।

IRCTC वेबसाइट पर ऐसे फाइल करें TDR

सबसे पहले आईआरसीटीसीकी ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/nget/train) पर विजिट करना होगा।
अब इस वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा।
बुक टिकट के सेक्शन पर जाना होगा।
अब यहां से टिकट को कैंसिल करना होगा।
अब सर्विस टैब में File Ticket Deposit Receipt सेक्शन पर आना होगा।
नया वेबपेज ओपन होने पर My Transactions टैब पर File TDR पर क्लिक करना होगा।
रिक्वेस्ट दर्ज करने के बाद टीडीआर फाइल कर सबमिट करना होगा।
IRCTC Rail Connect App पर ऐसे फाइल करें TDR

सबसे पहले IRCTC Rail Connect App ओपन करना होगा।
अब ऐप पर लॉग-इन करना होगा।
अब अपनी ट्रेन को सेलेक्ट करना होगा।
अब My Bookings पर क्लिक करना होगा।
अब उस ट्रेन टिकट को सेलेक्ट कर क्लिक करें, जिसे कैंसिल करना चाहते हैं।
अब थ्री डॉट मेन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
सबसे ऊपर राइट साइड पर Cancel पर क्लिक करना होगा।
कैंसिल होने के बाद ट्रेन पेज के मेन डैशबोर्ड पर वापस आना होगा।
यहां ‘File TDR’ पर क्लिक करना होगा।
ट्रेन टिकट को सेलेक्ट करने के बाद टीडीआर रिक्वेस्ट फाइल करने की वजह बतानी होगी।
ड्रॉप डाउन मेन्यू से भी किसी वजह को सेलेक्ट कर सकते हैं।