संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर काफी समय से बज बना था। आखिरकार शुक्रवार को फिल्म रिलीज हुई और दर्शकों के बीच का क्रेज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ हो गया। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी।
पहले दिन एनिमल ने मारी सेंचुरी
शाह रुख खान की ‘जवान’ ने 75 करोड़ के साथ खाता खोला था। अगर शुरुआती आंकड़ों की मानें तो रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर ‘एनिमल’, कुछ करोड़ से मात खा गई, वरना यह फिल्म SRK की ‘जवान’ को टक्कर दे देती। खैर, मूवी ने भारत में तो ताबड़तोड़ कमाई की ही, फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शानदार बताया जा रहा है।
गैंगस्टर थ्रिलर ‘एनिमल’ ओपनिंग डे में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामि हो गई है। मेकर्स के द्वारा ‘एनिमल’ का कन्फर्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है। मेकर्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 116 करोड़ का कारोबार किया है। ‘एनिमल’ हिंदी सिनेमा में नॉन-हॉलीडे पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।
साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी एनिमल
रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ को सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट मिला। इसके बावजूद फिल्म को लेकर काफी क्रेज दिखा। मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी छप्परफाड़ कमाई की। ‘एनिमल’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 61 करोड़ का कारोबार किया है। सही नंबर इससे ज्यादा भी हो सकते हैं।
बात करें फिल्म की स्टार कास्ट की तो पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित एक्शन फिल्म में अहम किरदार रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना ने निभाया है। फिल्म में तृप्ति डिमरी, सौरभ शुक्ला, शक्ति कपूर, सुरेश ओबरॉय, सलोनी बत्रा और प्रेम चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।