Home राजनीति गहलोत बोले बीजेपी कहीं नहीं जीत रहेगी, देश में घटा पीएम का...

गहलोत बोले बीजेपी कहीं नहीं जीत रहेगी, देश में घटा पीएम का केज

6
0

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। सीएम गहलोत ने कहा ये लोग षड्यंत्रकारी है और देश को बर्बाद करने में लगे हुए है। ये लोग राजस्थान की सरकार गिराने में नाकामयाब हुए, वो दर्द इनके दिलों में छिपा हुआ है। इनका चाल, चरित्र और चेहरा देश के सामने आ चुका है। साथ ही गहलोत ने दावा किया कि बीजेपी कहीं नहीं आ रही है और राजस्थान में बार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है।
सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी कहीं जीत नहीं रही है। राजस्थान में एग्जिट पोल कुछ भी आ जाएं। सटोरिये कुछ भी कह दे। लेकिन, यह इस बार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है। इसके तीन कारण है। हिंदुस्तान में हमारी पहली सरकार हमारी है, जिसके खिलाफ सत्ता विरोध लहर नहीं दिखी। मुख्यमंत्री को लेकर भी सभी की एक ही राय है। बीजेपी के वोटर भी कहते है कि हमारी सरकार ने काम करने में कोई कमी नहीं रखी है। राजस्थान में पीएम मोदी, अमित शाह और केंद्रीय मंत्रियों ने एक ही भाषा बोली, जो डरावनी थी और तनाव पैदा करने वाली थी। बीजेपी वाले जो भाषा बोल रहे थे, वो किसी को पसंद नहीं आई। सीएम गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों में मेरे ऊपर धावा बोल दिया, क्योंकि ये मेरी सरकार गिरा नहीं पाए। इन लोगों ने जैसे मध्यप्रदेश, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में सरकार गिराई, वैसे ही राजस्थान में सरकार गिराने में फेल हो गए। वो दर्द इनके दिल में छिपा हुआ है। इसके लिए इन लोगों ने दिल्ली में बैठकर प्लानिंग की कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को रिपीट नहीं होने देना है। ऐसे में ये गुस्से के साथ गलत भाषा बोल रहे थे। ये लोगों को धर्म के नाम पर भडक़ाने की बातें कर रहे थे। अगर इनका धर्म का एजेंडा नहीं चला को साफ है कि हम सरकार बनाएंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी पर हमला इनको 2024 में महंगा पडऩे वाला है। पीएम मोदी का पहले वाला ओरा नहीं रहा। पहले लोग जो मोदी-मोदी बोलते थे, अब वो कहां रहा है। मीटिंगों में भी वो लोग नहीं आते है, जो पहले आते थे। अब वो नहीं समझ पा रहे, ये उनकी मर्जी है। राहुल गांधी की मेंबरशिप जाने वाली नहीं है। इनके षड्यंत्र चलते रहते है। ये लोग देश को बर्बाद कर रहे है। लोकतंत्र की हत्या कर रहे है और संविधान की धज्जियां उड़ा रहे है।