नई दिल्ली । यस बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के ब्याज दरों में बड़ा बदलाव कर दिया है। यस बैंक के लिए संशोधित एफडी दरें 21 नवंबर, 2023 से लागू हो गई हैं। नई ब्याज बढ़ोतरी के मुताबिक यस बैंक अब सात दिनों से दस साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.25 फीसदी से 7.75 फीसदी के बीच ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है। इसी के साथ यस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3.75 फीसदी से 8.25 फीसदी के बीच ब्याज दरों की पेश कर रहा है। यह सूचना बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। एफडी दरों में संशोधन में कहा गया है कि निजी क्षेत्र के बैंक एक साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर 7.25 फीसदी, एक वर्ष से 18 महीने से कम पर 7.50 फीसदी और 18 महीने से 24 महीने में परिपक्व होने वाली जमा पर 7.75 फीसदी की दर से भुगतान करेंगे।