बिलासपुर । ब्रम्हलीन संत दादा साधु वासवानी जी के 144 वे अवतरणदिवस के अवसर पर 25 नवंबर को रामा वेली बिलासपुर में गलि क्र_2 से सुबह 8:30 जागरूकता रैली निकाली गई हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दादा साधु वासवानी जी का जन्म उत्सव 25 नवंबर को शाकाहारी दिवस के रूप में पूरे भारत देश के साथ ही पूरे विश्व में भी मनाया जाता है इसी कड़ी में बिलासपुर में भी साधु वासवानी छत्तीसगढ़ इकाई सेंटर के प्रमुख डॉक्टर रमेश कलवानी सपना कलवानी नानाक पंजवानी चित्रा पंजवानी की फैमिली के द्वारा जनता को जागृत करने के लिए हर वर्ष जागरूकता रैली निकालते हैं इस वर्ष भी यह रैली 25 नवंबर को सुबह 8:30 बजे रामा वैली में जागरूकता का संदेश देते हुए शुद्ध आहार शाकाहार जैसा होगा अन्न वैसा होगा मंन अपने स्वाद के खातिर पशुओं की हत्या क्यों करें ,, जनता को जागृत करते हुए भजन कीर्तन के साथ रैली रामा वैली मैं भ्रमण करते हुए 9:30 बजे दादा साधु वासवानी उद्यान पहुंची रैली में सबसे आगे छोटे बच्चे फल और सब्जियों की ड्रेस पहनकर शाकाहार का संदेश दे रहे थे और लोगों का आकर्षित के केंद्र बने हुए थे उसके पिछे सिंधु विद्या मंदिर स्कूल के छोटे बच्चों के द्वारा बैनर पोस्टर लिए हाथ में टक्ती लिए जागरूकता का संदेश देते हए सबसे आगे चल रहे थे उसके पीछे महिला विंग के द्वारा भजन कीर्तन करते हुए दादा का संदेश सुनाते हुए चल रहे थे जागरूकता रैली का जगह-जगह आतिशबाजी के साथ फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया दादा साधु वासवानी जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर आरती की गई अरदास की गई पल्लव पाया गया छोटे बच्चों के द्वारा केक काटा गया भोग लगाया गया प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर रौनक कलवानी ने लोगों को जागृत करते हुए जानकारी दी की शाकाहार अपनाने से आपका शरीर स्वस्थ रहेगा मन भी स्वस्थ रहेगा और लंबी उम्र का राज भी शाकाहार है और बीमारियों से छुटकारा चाहते हैं तो शाकाहार अपनाएं हरी सब्जियां खाएं फल फ्रूट खाएं और हम इंसानों के लिए यही बना है मांस हमारे लिए नहीं है और मांसाहार खाने से कम से कम सात आठ घंटा लगता है उसे पेट में पचने के लिए और किसी भी जीव की हत्या करके आप उसका मांस खाते हो तो उसके साथ में आप दो-चार बीमारियां भी अपने पेट में ग्रहण करते हो मांसाहार खाना मतलब बीमारियों को आमंत्रण देना है इसके कारण आजकल लोग कम उम्र में ही हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं वह गंभीर बीमारियां हो रही हैं इसलिए नशा भी ना करें शराब भी सेवन न करें और मांस मटन से भी दूर रहे शुद्ध अहार शाकाहार बच्चों के डॉक्टर अभिषेक कलवानी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बचपन से ही बच्चों को शाकाहार के प्रति आकर्षित करना चाहिए उन्हें जितना हो सके हरी सब्जियां फल फ्रूट खिलाना चाहिए और मांस नहीं खाना चाहिए क्यों नहीं खाना चाहिए।