पहला टी20 मैच जीतकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. इसी के साथ टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया से दूसरे मैच में 26 नवंबर को भिड़ंत होनी है. यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. पहले मैच में कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार यादव के पास इस मैच में विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. इतना ही नहीं वह अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड करने से भी कुछ रन दूर हैं.
दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में अपने बल्ले की धमक दुनिया को दिखाई. उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 80 रन बनाकर टीम की जीत की नींव रखी. सूर्या उन भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं, जिहोंने T20 इंटरनेशनल मैचों में लगातार 3 अर्धशतक बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव ने पिछले तीन टी20 मैचों में अर्धशतक जमाए हैं. अब उनके पास सबसे ज्यादा बार ऐसा करने का शानदार मौका है. अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में वह फिफ्टी बनाए में कामयाब हो गए तो 4 लगातार मैचों में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
ये वर्ल्ड रिकॉर्ड कर सकते हैं नाम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में सूर्या वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से महज कुछ रन दूर हैं. दरअसल, क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हैं. दोनों ने 52 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे. सूर्यकुमार के 51 पारियों में 1921 रन हो गए हैं, यानी वह 2000 रन पूरे करने से अब सिर्फ सिर्फ 79 रन दूर हैं. सूर्या अगर दूसरे टी20 मैच में इतने रन बना लेते हैं तो वह बाबर-रिजवान के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
जमकर चलता है बल्ला
टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव ने अपनी धाक जमा रखी है. उन्होंने अब तक टी20 इंटरनेशनल की 51 पारियों में 46.85 की औसत और 173.38 के बेहद खतरनाक स्ट्राइक रेट से 1921 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 3 शतक और 16 अर्धशतक जड़ने में भी कामयाब रहे हैं. वह अभी ICC टी20 रैंकिंग में 863 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज भी हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने 80 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.