Home राजनीति कांग्रेस ने कहा, केजरीवाल की ये घोषणा भी जुमला साबित नहीं हो...

कांग्रेस ने कहा, केजरीवाल की ये घोषणा भी जुमला साबित नहीं हो जाए

7
0

नई दिल्ली । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली सरकार की ओर से एमसीडी के कर्मचारियों के अकुशल, अर्द्ध कुशल और कुशल श्रमिकों के न्यूनतम मासिक वेतन में वृद्धि की घोषणा पर आशंका जाहिर की है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि मुख्यमंत्री के अस्थायी/अनुबंधित कर्मचारियों, आंगनबाड़ी वर्कर और गेस्ट टीजर को नियमित करने के वादे की तरह यह घोषणा भी जुमला साबित न हो। मुख्यमंत्री ने एक नवंबर को एमसीडी के 5000 सफाई कर्मियों को पक्का करने की घोषणा की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
लवली ने कहा कि सदन की बैठक के एजेंडे के मुताबिक क्लर्क व सुपरवाइजर के न्यूनतम वेतन में भी वृद्धि की जाएगी और गैर-मैट्रिक पास कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन 18,993, मैट्रिक पास का 20,902 और स्नातक व ऊपर के कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन 22,744 रुपये किया जाएगा।