Home अन्य सबसे ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्र मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में हथियारबंद जवान तैनात

सबसे ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्र मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में हथियारबंद जवान तैनात

14
0

बिलासपुर । विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। राजनैतिक रूप से संवेदनशील मतदान केंद्र में हथियारबंद जवानों की तैनाती की गई है। मतदान केंद्र में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए है। इसके अलावा उड़नदस्ता और राजपत्रित अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। जिले में सर्वाधिक संवेदनशील मतदान केंद्र मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में है वहीं सबसे कम संवेदनशील बिल्हा विधान सभा में है। बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान होना है। इसके लिए प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। अधिकारी मतदान केंद्रों तक पोलिंग पार्टी पहुंच चुकी है। शुक्रवार की सुबह से मतदान शुरु होगा। जिन मतदान केंद्रों पर विवाद की स्थित बनने की आशंका है उन्हें संवेदनशील मानकर सुरक्षा की तैयारी की गई है।

जिले के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्र में एक हजार 509 मतदान केंद्र है। इनमें से 351 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा के लिहाज से हथियार बंद जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा उड़नदस्ता की टीम व राजपत्रित अधिकारी भी ऐसे मतदान केंद्रों पर निगरानी करेंगे। विधानसभा क्षेत्र मतदान केंद्र संवेदनशील मतदान केंद्र कोटा 203 56 तखतपुर 288 65 बिल्हा 202 35 बिलासपुर 230 60 बेलतरा 252 53 मस्तूरी 334 82 16 सौ जवान कर रहे सुरक्षा मतदान के दौरान जिले में किसी भी तरह की अशांति होने पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचेगी। साथ ही केंद्रीय बल की 36 कंपनियां भी जिले में तैनात है। एक महिला आइपीएस समेत 150 से अधिक महिला पुलिसकर्मी भी चुनाव ड्यूटी पर तैनात है। जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस बल पूरी तरह से तैयार है।