Home देश म्यांमार में मिलिट्री ने फिर एयरस्ट्राइक की

म्यांमार में मिलिट्री ने फिर एयरस्ट्राइक की

10
0

चम्फाई । 5 हजार लोग भागकर मिजोरम पहुंचे; 2021 में तख्तापलट के बाद से 30 हजार लोगों ने पनाह ली म्यांमार में मंगलवार को सेना भारत से लगी सीमा के पास एयरस्ट्राइक की, जिसके बाद करीब 5 हजार लोग भागकर मिजोरम आ गए। दरअसल, रविवार से म्यांमार में पीपुल्स डिफेंस फोर्सेस और मिलिट्री के बीच में मुठभेड़ चल रही थी। इस दौरान घायल लोग मिजोरम के चम्फाई शहर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है।
चम्फाई के डिप्टी कमिश्नर जेम्स लालरिंचना ने बताया कि इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई जब पीडीएफ ने भारतीय सीमा के पास स्थित म्यांमार के चिन राज्य में खावमावी और रिहखावदार में दो सैन्य ठिकानों पर हमला कर दिया। उन्होंने रिहखावदार सैन्य अड्डे को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद उन्होंने खावमावी सैन्य अड्डे पर भी दोपहर तक कंट्रोल कर लिया।