Home देश विश्व कप 2023 सेमीफाइनल का मंच सज चुका है,मिली धमकी अलर्ट मोड...

विश्व कप 2023 सेमीफाइनल का मंच सज चुका है,मिली धमकी अलर्ट मोड में आई मुंबई पुलिस

10
0

मुंबई । विश्व कप 2023 सेमीफाइनल का मंच सज चुका है। एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। टीम इंडिया ने इस पूरे टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीतते हुए अपना वर्चस्व कायम किया है। वहीं, कीवी के लिए यह सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। रोहित ब्रिगेड के सामने किसी टीम ने चुनौती पेश की है, तो वह न्यूजीलैंड की है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। स्टेडियम पहुंची न्यूजीलैंड की टीम

शख्स ने एक्स पर दी धमकी

मैच शुरू होने से पहले उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने धमकी दी कि मुकाबले के दौरान कुछ गड़बड़ हो सकती है। शख्स ने अपने एक्स हेंडल पर यह धमकी दी। इसके बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आई और सुरक्षा बढ़ा दी गई।

मुंबई पुलिस ने बताया, ”अज्ञात व्यक्ति ने एक्स पर मुंबई पुलिस को धमकी भरा संदेश पोस्ट किया कि आज वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के दौरान एक नापाक घटना को अंजाम दिया जाएगा। स्टेडियम के आसपास के इलाके में कड़ी निगरानी की जा रही है। उस व्यक्ति ने अपने पोस्ट पर मुंबई पुलिस को टैग किया था और एक फोटो में बंदूक, हथगोले और गोलियां दिखाई थीं।’

मुंबई में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून और व्यवस्था, सत्यनारायण चौधरी ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, ‘सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं। हमने लगभग 700 कर्मियों को तैनात किया है। हमने यातायात पुलिस के साथ उचित अभ्यास भी किया है। हमने आतंकवाद विरोधी उपायों की योजना बनाई है और हम पूरे दक्षिण मुंबई क्षेत्र में उचित कदम उठा रहे हैं। वाहनों की उचित जांच भी की जा रही है।’

सेमीफाइनल में टॉस जीतकर बैटिंग या बॉलिंग क्या करना होगा सही?

आज के मुकाबले में टॉस को अहम बताया जा रहा है। सवाल यही है कि टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले बल्लेबाजी करना चाहिए या गेंदबाजी। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इसका जवाब दिया है। मास्टर ब्लास्टर का कहना है कि अगर आपके पास भारत जैसा बढ़िया बॉलिंग अटैक मौजूद है, तो इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है कि आप पहले बॉलिंग करें या बाद में। जाहिर तौर पर अगर वह दूसरी पारी में गेंदबाजी करेंगे, तो उनको मदद मिलेगी क्योंकि हमने देखा है कि ओस आने की वजह से बॉल विकेटकीपर की तरफ काफी तेजी से जाती है।